कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा क्षेत्र की पार्किंग एवं प्रवेश शुल्क संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में देहरादून सहस्त्रधारा क्षेत्र की पार्किंग एवं प्रवेश शुल्क संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सहस्त्रधारा में पर्यटकों के बढ़ते आवागमन के बीच व्यवस्थाओं को अधिक पारदर्शी, सुचारु बनाने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना है, और इसके लिए जरूरी है कि स्थानीय लोगों को अधिक अवसर प्रदान किए जाएं। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग और प्रवेश शुल्क से संबंधित टेंडर में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इस विषय का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय जनता को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून संविन बंसल, सीडीओ अभिनव शाह, एसडीएम हरि गिरी, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




Source link

By admin