उत्तराखंड: चार धाम यात्रा 2025 के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद का कंट्रोल रूम अब दिन-रात व्यस्त है. देश भर से औसतन रोजाना 638 लोग कंट्रोल रूम में संपर्क कर यात्रा से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं.
अभी तक लगभग 17,853 लोग कंट्रोल रूम से संपर्क कर चुके हैं. यात्रा के लिए अभी तक कुल 17,76,058 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उत्तराखण्ड की चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2025) इस महीने की 30 तारीख को अक्षय तृतीया के पावन पर्व से शुरू हो रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए देश भर के यात्रियों में उत्साह है. देवभूमि उत्तराखण्ड सभी यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. सभी के सहयोग से बेहतर यात्रा संचालन सुनिश्चित किया जाएगा.
चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई है. पहले दिन 20 मार्च को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर जानकारी हासिल की थी. 08 अप्रैल को 961 और 07 अप्रैल को 803 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क किया. पर्यटन विकास परिषद के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कॉल आ रही हैं.